पिछले कई महीनों से लोगों की आस्था कोर्ट के चक्कर काट रही है लाखों हिंदू सुप्रीम कोर्ट की हर तारीख पर बेसब्री से इंतजार करते हैं की सर्वोच्च न्यायालय राम मंदिर निर्माण के लिए उनके हित में फैसला सुनाएगी पर पिछले कई महीनों से सुप्रीम कोर्ट तारीख पर तारीख दे रही है और लाखों हिंदू निराश हो जाते हैं। 4 January 2019 को यह खबर आई थी की सुप्रीम कोर्ट हर रोज राम मंदिर निर्माण पर सुनवाई करेगी और जजों की नई पीठ तैयार करने की बात हुई और 10 जनवरी कि तारीख दी गई। 10 जनवरी को 10 से 15 मिनट बैठक हुई और 29 तारीख दे दी गई और जब 29 तारीख आने वाली थी तो 1 दिन पहले Justice A S Bobade ने छुट्टी ले ली।
हिंदू महासभा के वकील अरुण कुमार का कहना है कि एएस बोबडे काफी समय से बीमार थे इस कारण उन्हें छुट्टी लेनी पड़ी। अब बात यह है कि जब सीजेआई रंजन गोगोई यह बात जानते थे की राम मंदिर निर्माण का फैसला काफी समय से रुका हुआ है और A S Bobade बीमार है तो उन्हें 5 सदस्य पीठ में उन्हें शामिल नहीं करना चाहिए था। जो सर्वोच्च न्यायालय इस देश के लोगों के लिए है और अगर वही न्यायालय लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए उनकी उम्मीद को पूरा नहीं कर पा रहा और उनके हित में फैसला नहीं सुना पा रहा तो उच्च न्यायालय की देश को क्या जरूरत। जो लोग यह कहते हैं कि राम मंदिर नहीं विद्यालय और अस्पताल बनना चाहिए उनको शायद यह नहीं पता की राम सिर्फ नाम नहीं है, राम सिर्फ कहानी नहीं है। राम की जन्म गाथा सही मार्ग पर चलना सिखाती है, सत्ता का लालच ना करना सिखाती है, अपने बड़ों के आदेश का पालन करना सिखाती है, हालातों को समझना सिखाती है और हालातों से लड़ना सिखाती है। इसीलिए राम मंदिर का निर्माण जरूरी है सोनिया गांधी ने कभी कहा था की राम काल्पनिक है तो अगर राम काल्पनिक है तो यह दुनिया भी काल्पनिक है राम एक सच्चाई है, राम एक विश्वास है, राम एक आस्था है पर काल्पनिक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के तारीख पर तारीख वाले खेल के बाद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादित जमीन को छोड़कर बाकी बची हुई जमीन को वापस करने की मांग की है हालांकि उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले कोई अध्यादेश नहीं लाएंगे पर फिर भी सभी हिंदू जो राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं उनका विश्वास और उनकी उम्मीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी हुई है। मैं प्रधानमंत्री से उम्मीद करता हूं कि वे इस को चुनावी स्टंट नहीं बनाएंगे और लोगों की उम्मीदों को पूरा करेंगे।
जय श्री राम।
No comments:
Post a Comment