आज शाम 4 बज कर 25 मिनट पर देहरादून के पॉश इलाके में भयानक विस्फोट हुआ। वसंत विहार में आईटीबीपी रोड़ के पास गीता कॉम्प्लेक्स में हुआ हादसा। कॉम्प्लेक्स बहुत बुरी तरह से तहस नहस हो गया और आस-पास की करीबन छह दुकानों पर इसका प्रभाव पड़ा। विस्फोट इतना भयानक था कि कॉम्प्लेक्स व आस-पास कि दुकानों के छोटे-छोटे टुकड़े वहाँ रहने वाले लोगों के घर में आ गिरे।
कुछ लोगों का कहना है कि ये हादसा बम विस्फोटक है पर अनुुुमान लगाया जा रहा है कि यह हादसा गैस सिलेंडर के फटनेे से हुआ। फिलहाल अधिकारी इस हादसे पर कुछ कह नही रहे हैं। पर जांच हो रही है कि इतने बड़े हादसे के पीछे कारण क्या है। फिलहाल सबके मन में यही प्रश्न है कि एक गैस सिलेंडर के फटने से काम्प्लेक्स और उसके आस-पास की दुकानें इतनी बुरी तरह से प्रभावित नही हो सकती। जल्द ही इस बात की पुष्टि भी हो जाएगी कि इस हादसे के पीछे वजह क्या है।

No comments:
Post a Comment