गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और यह कम होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मी से राहत देने के लिए मोदी सरकार ने लोगों को और कंपनियों के मुकाबले सस्ते और फाइव स्टार एसी से अच्छे ए.सी देने का निर्णय लिया है। यह ए.सी नि:शुल्क तो नहीं है पर इसका मूल्य बाकी ए.सी से कम है। यह ए.सी बाकी कंपनियों के ए.सी से लगभग 15 से 20 फीसद कम होगा।
महंगाई को मात देने के लिए मोदी सरकार का यह एक बहुत बड़ा कदम है। इससे पहले मोदी सरकार ने एल.इ.डी बल्ब सस्ते दामों में बाजार में लाकर महंगाई के खिलाफ एक अच्छा कदम उठाया था। इसके बाद मोदी सरकार का यह नया फैसला लोगों को सस्ते दामों में एसी दिलवाएगा। 2018 में मोदी सरकार ने ए.सी कंपनियों को एडवाइज़री जारी करी थी। ए.सी को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट ई.एस.एस.एल नामक कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी को सस्ते ट्यूबलाइट, एल.ई.डी, बल्ब और पंखे बनाने का अनुभव है। जुलाई से आप घर बैठे ऑनलाइन, ए.सी को खरीद सकते हैं। इसकी वारंटी 1 से 5 साल की होगी और एक्सचेंज ऑफर का भी प्रावधान है। इससे तकरीबन 35 से 40 फीसद बिजली की बचत होगी। डिस्कॉम जो कि एक बिजली वितरण कंपनी है उसके द्वारा ये ए.सी बेचे जाएंगे। एसी बुक करने के बाद आपको इस चिंता में नहीं रहना है कि ए.सी पता नहीं कितने दिनों बाद लगेगा क्योंकि यह कंपनी ए.सी बुक करने के 24 घंटों के भीतर ए.सी लगा देगी। ए.सी उसी के नाम पर लगाया जाएगा जिसके नाम पर मीटर होगा। मोदी सरकार बिजली की खपत को कम करना चाहती है इसीलिए ए.सी का डिफॉल्ट तापमान 24 से 26 डिग्री होगा। कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में इसका जिक्र करा था और कहा था कि अगर ए.सी 24 से 26 डिग्री पर चलाया जाएगा तो इससे बिजली की खपत ज्यादा नही होगी और पर्यावरण पर भी इसका असर बुरा नहीं पड़ेगा। साथ ही अगर ए.सी कम तापमान पर चलता है तो सरकार पर बिजली उत्पादन तीव्र और काफी मात्रा में बिजली लोगों को पहुंचाने का दबाव कम हो जाता है। जापान में ए.सी का डिफॉल्ट तापमान 28 डिग्री है क्योंकि कम तापमान में चलने वाले एसी शारीरिक तौर पर और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

No comments:
Post a Comment