Saturday, June 8, 2019

विराट कोहली के पूर्व स्कूल ने आशीर्वाद के रूप में लंदन भेजी मिट्टी

विराट कोहली 1983 में कपिल देव और 2011 में एम. एस धोनी के बाद तीसरे विश्व कप जीतने वाले कप्तान बनने की तलाश में है। उनका पूर्व स्कूल बहुत ही अनोखे तरीके से अपना समर्थन व्यक्त कर रहा है। विराट कोहली को आशीर्वाद के तौर पर और उनको वर्ल्ड कप जीतने की प्रेरणा मिले इसीलिए उनके पूर्व स्कूल विशाल भारती ने विराट कोहली को मिट्टी भेजने का निर्णय लिया।


मेजबान प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि उत्तम नगर में विशाल भारती पब्लिक स्कूल की मिट्टी, जहां भारतीय कप्तान ने अपने बचपन का एक हिस्सा बिताया था, अपने परिसर से लंदन के लिए मिट्टी भेज रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट में कहा, "@ imVkohli के स्कूल की मिट्टी, जहां उन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा, उन्हें आशीर्वाद देने के लिए लंदन जा रही है।"
कोहली ने अपनी नौवीं कक्षा में सेवियर कॉन्वेंट में जाने से पहले विशाल भारती में स्कूली शिक्षा शुरू की। 1998 में, उन्होंने विशाल भारती में अध्ययन के दौरान पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकादमी में प्रवेश लिया। वह तब से एक लंबा सफर तय कर चुके हैं, 2008 में भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ गए थे।

No comments:

Post a Comment

कनिका कपूर के अक्सर लंदन जाने का राज़, जानिए उनसे जुड़ी कुछ रहस्यमयी बातें

आज कल कनिका कपूर सुर्खियों में है, उनके कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद उनकी चर्चा देशभर में चल रही है। जब कनिका को कोरोना वायरस पॉजिटि...