पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 'जय श्री राम' पर दिए गए विवादित बयान को लेकर अभी भी चर्चा में है। अब वाराणसी के संत भी ममता बनर्जी को उनके विवादित बयान का जवाब दे रहे हैं।
वाराणसी के मशहूर पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास ने संतों के साथ मिलकर ममता बनर्जी को पोस्ट के जरिए श्रीरामचरितमानस भेजी है। दास जी का कहना है की अगर एक बार ममता बनर्जी श्री राम चरित्र मानस पढ़ लें तो उनके दिमाग को शांति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह ममता बनर्जी जय श्री राम बोले बोलने का विरोध कर रही है उससे साफ जाहिर होता है कि ममता बनर्जी श्रीराम के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें श्रीरामचरित्रमानस भेजने का आइडिया बीजेपी कर्मियों से आया क्योंकि उन्होंने कहा था कि हम 10 लाख पोस्टकार्ड 'जय श्री राम' लिखकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भेजेंगे। दास ने यह भी कहा कि वे ममता बनर्जी को वह और कॉपीज भेजेंगे और उनको हमारे शास्त्रों का अर्थ समझाएंगे जिससे उनकी सोच साफ हो।
वाराणसी के मशहूर पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास ने संतों के साथ मिलकर ममता बनर्जी को पोस्ट के जरिए श्रीरामचरितमानस भेजी है। दास जी का कहना है की अगर एक बार ममता बनर्जी श्री राम चरित्र मानस पढ़ लें तो उनके दिमाग को शांति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह ममता बनर्जी जय श्री राम बोले बोलने का विरोध कर रही है उससे साफ जाहिर होता है कि ममता बनर्जी श्रीराम के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें श्रीरामचरित्रमानस भेजने का आइडिया बीजेपी कर्मियों से आया क्योंकि उन्होंने कहा था कि हम 10 लाख पोस्टकार्ड 'जय श्री राम' लिखकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भेजेंगे। दास ने यह भी कहा कि वे ममता बनर्जी को वह और कॉपीज भेजेंगे और उनको हमारे शास्त्रों का अर्थ समझाएंगे जिससे उनकी सोच साफ हो।

Bilkul sahi bol jai shri ram 🙏🙏🙏
ReplyDeleteJai shree ram
Delete